अल्पारंभ फौंडेशन द्वारा चलित “अर्थ साक्षरता अभियान” के अंतर्गत , ये नुक्कड नाटिका प्रस्तुत की गई !! हमारा प्रयास हे की लोग सोशल मीडिया से प्रभावित होकर अपने वित्तीय निर्णय ना ले !! यही इस प्रस्तुत नाटिका का विषय हे !

कोरस १ : सोशल निवेश की इमोशनल कहाणीया
कोरस २: सोशल निवेश ? सोशल निवेश ? क्या हे ये सोशल निवेश ?
कोरस १ : सोशल निवेश का मतलब हे सोशल मीडिया से प्रभावित होके किया गया वित्तीय निवेश !!
घरपर या ऑफिस पर , लोग व्यस्त हे सोशल मीडिया पर !!
क्या भरोसे लायक हे सोशल मिडिया ? ये तो हे एक बहरूपिया
देखा व्हिडीओ , फसे जाल मे ..किया निवेश !
पढा विज्ञापन , फसे जाल मे ..किया निवेश !
सुना पॉडकास्ट, फसे जाल मे ..किया निवेश !
आया मेसेज, फसे जाल मे ..किया निवेश !
बहोत लोगो ने अपनी कमाई , सोशल निवेश करके हे गवाई !!
कोरस २:
अच्छा ! अच्छा ! अब हम समझे !!
कैसे ये धनी, गवाते हे अपना Money !!
तो हमी भी सुनाओ …. सोशल निवेश की इमोशनल कहाणीया (२ times )
कुछ लोग मोबाइल ऍप / लॅपटॉप पर स्क्रीन देखकर उदास / चिंता में हे !
कोरस ग्रुप :
देखो जरा ये स्थिती जरासी , नैनो में उलझन, दिलों में उदासी,
क्यों हे परेशान हर एक हस्ती ? कोनसी चिंता इनके मनमे बस्ती ?
चलो देखे लोग क्यों हे उलझे ? इस Situation का कारण समझे !!
मित्र १ :
अरे सुनो क्या हुवा हे भाई , मुख पर चिंता क्यो हे छाई ?
अभी तो हुवी थी धन की प्राप्ती, अब किस बात की चिंता हे सताती ?
दुखी मित्र २:
सुनो मित्र ,दुख मेंने हे पाया, Mobile App पर पेसा हे खोया,
ऑनलाइन App से किया निवेश, अब कुछ भी धन रहा न शेष
सोचा था मिलेंगे अच्छे Return, अब नुकसान से व्याकुल हे मन !!
मित्र १ :
गलती तो तुम्हारी ही हे भाई , इसप्रकार जो सम्पत्ती लुटायी
ध्यान से सुनो बात ये विशेष , निवेश अभ्यास का करो परिवेश
जानो तुम कोण हे प्रबंधक, किस प्रकार के हे निवेशक
किसी भी लालच में मत आवो, इसप्रकार ना धन गवाओ
सोशल मिडिया के वीडियो, देख सुन कर तुम निवेश ना करियो,
अगर ग्यान नहीं हे उचित प्रकार , तो चुनो सही अर्थ सलाहकार,
जिस के पास उचित होशियारी, उसीकी सलाह से करो निवेश की तैयारी,
बात ये मन में तुम ठानो, निवेश से पहले सस्न्था और सलाहकार को जानो !
दुखी मित्र २:
हा भाई सच कही हे बात, अब ना छोडूंगा अभ्यास का साथ !!
सही संस्था और सही सलाहकार , करेंगे मेरे सपने साकार !!
कोरस ग्रुप : : सुनो सुनो ये बात विशेष, निवेश अभ्यास का करो परिवेश
निवेश सस्न्था का करो अभ्यास, निवेश से पहले जरूरी ये प्रयास
क्या भरोसे लायक हे सोशल मिडिया ? ये तो हे एक बहरूपिया
मत करो ऐसे धन को Waste, सोच समझकर करो Invest !!
YouTube Video Link: https://youtu.be/mKkZqXQXlqE
– लिखित – डॉ. रुपाली कुलकर्णी , अर्थ साक्षरता अभियान , अल्पारंभ फौंडेशन
सहभाग : डॉ. रूपाली दीपक कुलकर्णी,
कु.साक्षी अजय देशमुख
कु. तृप्ति हेमन्त देवघरे
कु.आशिति केतन चव्हाण
कु. कशिश हरीशकुमार सोनी
कु. रागिनी सतीश दाभाड़े

Leave a comment